बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियो ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क सेंटा खेड़ा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारतीय संविधान दिवस मनाया । संविधान दिवस के मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश खन्ना ने कहा कि बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों एवं डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का शिलान्यास अंबेडकर पार्क सेंटा खेड़ा में 26 नवंबर 2022 को हुआ। हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। तथा बीएसपी संस्थापक मान्यवर काशीराम साहब एवं बहुजन समाज की आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती की विचारधारा पर चलकर भारतीय संविधान की ताकत को समझे और अपने हक अधिकारों के लिए बहुजन समाज की आवाज हम सब मिलकर बने। तथा संविधान के प्रति सभी को जागरूक करने का संकल्प ले। तथा संविधान में जो अधिकार दिए हैं एवं संविधान एक किताब का दस्तावेज ही नहीं है हमारे अधिकारों की बात करने वाला एकमात्र हथियार है जिसको हम पढ़कर अपने अधिकारों को जान सके तथा हम अपने आप की आवाज बन सके। सभी को संविधान की एक बुक अपने घर में जरूर रखनी चाहिए जिससे हमारे आने वाली नस्ल भी संविधान के प्रति जागरूक हो सके और हम सब का दायित्व यही होना चाहिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकार के लिए संविधान के प्रति जागरूक हो सके।
0 टिप्पणियाँ