Rampur News: रामपुर में दलित इरिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या


रामपुर में जातिवादी मानसिकता के चलते दलितों की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सवर्ण जाति के लोगों ने दलित इरिक्शा चालक को अपना निशाना बना लिया। गड्ढों से भरी सड़क पर साइड न देने पर सवर्णों ने दलित इरिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के पुत्र भी चोटिल हो गया। राह चलते ईरिक्शा चालक की हत्या से दलित समाज में आक्रोश फैल गया। सूचना पर एकत्रित हुई भीड़ ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 4 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मिलक-विक्रमपुर मार्ग पर गड्ढों का अम्बार लगा हुआ है। पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क के गड्ढे पानी से भरे हुए हैं। जिस कारण राहगीरों को सड़क पर बहुत संभाल कर चलना पड़ता है।  घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परम का मझरा कल्यानपुर निवासी 50 बर्षीय भगवानदास व उसका पुत्र जितेंद्र इरिक्शाओं में सवारियां बैठाकर मिलक से गांव की ओर जा रहे थे। पीछे से आ रहे बाइक सवार अभिषेक पांडेय व भजनलाल पांडेय निवासी ग्राम वरा बार बार आगे निकलने के लिए इरिक्शाओं से साइड मांग रहे थे। लेकिन पानी से भरे गढों के कारण दोनों पिता पुत्र बाइक सवारों को साइड नहीं दे पाए। गुस्साए बाइक सवार अभिषेक पांडेय व भजनलाल पांडेय तथा उनके अन्य साथियों ने भगवानदास व जितेंद्र को तरव्वा गांव के मोड़ पर रोक लिया तथा दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जाती सूचक शब्दों से अपमानित किया। दबमगों ने भगवानदास के साथ इतनी मारपीट की उसने दम तोड़ दिया और सड़क पर ही फैल गया। पिता की मौत से जितेंद्र के होश उड़ गए और वह सड़क पर चीखने चिल्लाने लगा। चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग व राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पर परिवार की महिलाएं व अन्य लोग भी घटना स्थल पहुंच गए तथा भगवानदास को मृतक देख रोना बिलखना शुरू कर दिया।आक्रोशित परिजनों दबंगों और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को बहुत समझया लेकिन वह नहीं माने आक्रोशितों की बढ़ती भीड़ देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आसपास के थानाध्यक्ष व रिजर्व पुलिस बल को बुलाना पड़ा। पांच घंटे चले प्रदर्शन के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग होती रही। दो लोगों की गिरफ्तारी व बाइक बरामद होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मिलक पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कोतवाली परिसर में पीड़ित परिवार व विभिन्न दलित संगठन के लोगो से बातचीत की तथा घटना में त्वरित करवाई व अन्य दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में दलित इरिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या