Rampur News: प्रेमिका के साथ पकड़े गए प्रेमी की जमकर धुनाई, पटवाई पुलिस पर 50 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप


प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा सूचना पर पहुंचे प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर डाली। बाद में पटवाई पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि प्रेमी को छोड़ने के एवज में पटवाई पुलिस ने एक लाख रुपये की डिमांड की। 50 हजार रुपये मिलने पर पुलिस ने युवक को अर्धरात्रि में छोड़ दिया। घटना पटवाई थाना क्षेत्र की है।  थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पड़ोस के गांव निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव मिलने पहुंच गया। ग्रामीणों को शक हुआ तो युवती के परिजनों को मामले की सूचना दे दी। घर पहुंचे युवती के परिजनों ने युवक को रंगे हाथ दबोच लिया तथा जमकर पिटाई कर दी। युवती के परिजनों ने पिटाई के बाद युवक को पटवाई पुलिस को सौंप दिया। पटवाई पुलिस युवक को थाने ले आयी। युवक का आरोप है कि उसे पूरे दिन थाने में बंद रखा गया तथा शाम को पुलिस एक लाख रुपये देने की अवैध मांग की । क्षेत्रीय दलालों की मदद से मामला 80 हजार में तय हो गया। परिजनों द्वारा 50 हजार देने के बाद युवक को रात करीब 1 बजे पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया लेकिन बाकी 30 हजार रुपये नहीं मिलने पर युवक का मोबाइल जब्त कर लिया। कहा गया कि मोबाइल बाकी 30 हजार रुपये देने के बाद बापस कर दिया जाएगा। इस घटना से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक पुलिस पर जबरन उगाही का आरोप लगा रहा है। इस मामले में क्षेत्र के कुछ दलालों की भी संलिप्तता बताई जा रही है जो पुलिस तक यह अवैध रकम पहुंचाने में मदद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: प्रेमिका के साथ पकड़े गए प्रेमी की जमकर धुनाई, पटवाई पुलिस पर 50 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप