Rampur News: जातंकवादियों ने होनहार दलित छात्रा का भविष्य कर दिया बर्बाद,पिता की शिकायत भी हजम कर गयी पुलिस


रामपुर में जातंकवादियों ने होनहार दलित छात्रा का भविष्य बर्बाद कर डाला। छात्रा के पिता ने प्रिंसिपल से बेटी की हाईस्कूल की मार्कशीट मांगी तो यूपी बोर्ड की जगह आईसीएसई बोर्ड की फर्जी मार्कशीट थमा दी। यही नहीं जातंकवादियों ने छात्रा को हाईस्कूल में पास दिखाकर ग्यारहवीं में दाखिला भी कर लिया। छात्रा ने बारहवीं परीक्षा भी पास कर ली। छात्रा को जब उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिला नहीं मिला तो छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस भी पूरे मामले को हजम कर गयी। तब छात्रा के पिता ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कालेज के ततकालीन प्रधानाचार्य, चार शिक्षक व 2 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामला यूपी के रामपुर जिले का है। थाना टांडा क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी दलित सरजीत सिंह की पुत्री कामिनी ने क्षेत्र के मानकपुर बंजरिया में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सत्र 2020-21 हेतु बर्ष 2020 में नौवीं में दाखिला लिया था। नौंवी परीक्षा पास करने के बाद  कामिनी ने सत्र 2021-22 में दसवीं की परीक्षा दी। परीक्षाफल में देखा तो उसके रोल नंबर पर राजवती पुत्र ओमप्रकाश का नाम दर्ज था। यह देखकर छात्रा व परिजन भौचक्के रह गए। शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने त्रुटि का बहाना बना दिया। तथा यूपी बोर्ड द्वारा पास दसवीं की मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई। सत्र 20121-22 में कक्षा 11 में प्रवेश ले लिया। ग्यारहवीं परीक्षा पास करने के ऊपरांत कामिनी को कक्षा 12 में प्रवेश दे दिया गया। लेकिन ग्यारहवीं की मार्कशीट भी प्राधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी। समय बीतता गया सरजीत ने अपनी पुत्री की कक्षा 10 और 11 की मार्कशीट जब पुनः मांगी तो प्रभारी प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव द्वारा  एक और फर्जीवाड़ा किया गया। प्रधानाचार्य ने कक्षा 11 पास की मार्कशीट जमुना देवी इंटर कालेज मुंडी मिलक थाना टाण्डा जिला रामपुर की दी और तब सरजीत ने कहा कि मेरी पुत्री ने राजकीय इंटर कालेज मानकपुर बंजरिया रामपुर से कक्षा 11 की परीक्षा दी है तो इसी कालेज की मार्कशीट चाहिए। इस बात पर नाराज होकर तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव ने धमकाते हुए कहा कि भूल जाओ दसवीं और ग्यारहवीं की मार्कशीट। अभी तो तुम्हारी पुत्री का भविष्य खराब किया है। ज्यादा कुछ सोचा तो और अंजाम भुगतना पड़ेगा। मुझे और मेरी पकड़ को नहीं जानता है। तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव द्वारा कामिनी का कक्षा 12 में सत्र 2023-24 में पुनः राजकीय इंटर कलेज मानकपुर बंजरिया में प्रवेश ले लिया गया। जबकि प्रार्थी की पुत्री लगातार 2020 से 2024 तक उक्त वि‌द्यालय में संस्थागत अध्यनरत रही है। जन सूचना का अधिकार के अंतर्गत विद्यालय से प्राप्त अभिलेख की प्रति के अनुसार कक्षा-12 में प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा बाध्य पत्र के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर से अनुमति प्राप्त कर कक्षा 12 में प्रवेश दिखाया गया तथा नवीन से नंबर आवंटित किया गया। जबकि कामिनी द्वारा कोई भी टीसी वि‌द्यालय से निर्गत नहीं कराई गई तथा न ही कक्षा 12 में नवीन प्रवेश फार्म से प्रवेश कराया गया क्योंकि प्रार्थी की पुत्री लगतार राजकीय इण्टर कालेज मानकपुर बंजरिया की सस्थागत छात्रा रही है। कामिनी ने कक्षा 12 उर्तीण करने के उपरात अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु आवेदन किया गया। किंतु दसवीं की मूल अंक तालिका तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह द्वारा उपलब्ध न कराए जाने एवं कक्षा 12 की राजकीय इण्टर कालेज मानकपुर बजरिया से प्राप्त मार्कशीट में माता की जगह पिता का नाम व पिता की जगह माता का नाम अंकित होने के कारण वह उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश नहीं पा सकी। सरजीत सिंह ने अपनी पुत्री की एक बार फिर हरिनाथ सिंह यादव से दसवीं की मार्कशीट मांगी तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि भूल जाओ दशमी की मार्कशीट मेरे पास नहीं है ना में दूंगा। ज्यादा चपड़ चू की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। सरजीत सिंह का आरोप है कि हरिनाथ सिंह यादव व उसके गुर्गों में मन्टू उर्फ दलविंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम मानपुर बंजरिया थाना टाडा जनपद रामपुर, महेंद्र सिंह पुत्र नामालूम ग्राम सरावा थाना टांडा जनपद रामपुर, सुरेश पुत्र नामालूम ग्राम बिचपुरी थाना टाडा जनपद रामपुर और जमुना देवी इंटर कलेज मुंडी मिलक थाना टांडा रामपुर में क्लर्क महेंद्र आदि काम करते हैं जिसने अपने कालेज में उसकी पुत्री का दसवीं व बारहवीं में रजिस्ट्रेशन कराया। दलविंदर सिंह ने उसकी पुत्री को आईसीएसई की फर्जी मार्कशीट दी थी। सरजीत सिंह ने न्यायालय से गुहार लगाते हुए कहा कि  उपरोक्त उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के आधार पर तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव व उपरोक्त चारों तथा 2 अन्य के द्वारा  उसकी पुत्री के साथ की घोखाधड़ी कर उसके भविष्य से खिलबाड़ किया गया है। कोर्ट के आदेश पर  टांडा पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को टांडा पुलिस ने जमुना देवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल हरकेश सिंह पुत्र होराम सिंह निवासी ग्राम मुंडी मिलक थाना टांडा रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी विद्यासागर मिश्र द्वारा बताया गया कि छात्रा के पिता द्वारा की गयी शिकायत सही पायी गयी है। इस संबंध में नामजद पांचों व दो अज्ञात दोषियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचना के दौरान एसएसटी उत्पीडन की धाराओं का बढ़ाया गया है। बुधवार को जमुना देवी इंटर कालेज के प्रिंसिपल हरकेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : निगम कुमार लोधी ने जीता गोल्ड मेडल, खेलो इंडिया के खिलाड़ी ने 200 मीटर दौड़ में रचा इतिहास 🥇🏃‍♂️🏆