रामपुर में सहायक विकास अधिकारी की बेटी का पायलट में चयन होने से रामपुर बासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। रामपुर शहर के मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी कमल सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के पद पर तैनात हैं। कमल सिंह की बेटी रिया भारती का पायलट में चयन हुआ है। रिया ने माता पिता के साथ साथ रामपुर जिले का नाम रोशन किया है। इस खुशी के मौके पर एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रिया व उनके माता पिता को पुष्पगुच्छ भेंट व स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रिया के घर पर बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम बहादुर गौतम, रामौतार बौद्ध, जिलामंत्री प्रसन्न प्रकाश, तारा चंद, जिला उपाध्यक्ष प्रेमचन्द चंद ,जिला प्रवक्ता चमन सिंह गौतम, राजा राम, संजय सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ