Rampur News: डीएम ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश



गुरुवार को शाम ढलते ही शर्दी का प्रकोप एकाएक बढ़ गया, तेज शीत लहर के चलते रामपुर के डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने रात्रि में शहर स्थित रैन बसेरों व जगह जगह लग रहे अलावों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किए। उन्होंने नगर पालिका के सभी अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति शीत लहर का शिकार न होने पाए। रैन बसोरों में लिहाफ-गद्दे, भोजन व अलाव की उपलब्धता बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि:-
♦️जनपद में सर्दी के प्रकोप के दृष्टिगत आज अधोहस्ताक्षरी द्वारा रात्रि में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं नगर निकाय के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में स्थापित रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
♦️निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में उपस्थित निराश्रित व्यक्तियों से संवाद किया गया। सभी लाभार्थियों ने उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए संतोष व्यक्त किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस सम्बन्ध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि—
♦️ सर्दी के इस प्रकोप में किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने न दिया जाए।
♦️ रैन बसेरा में निराश्रित/असहाय व्यक्तियों के लिए भोजन, कम्बल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
♦️ क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाए ताकि आवश्यकतानुसार तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।
♦️ सभी उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए राहत एवं सर्दी प्रबंधन से संबंधित सभी गतिविधियों की निगरानी करें और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉