Rampur News: अधिकारियों की ढाबा,रेस्टोरेंट व दुकानों पर छापामारी, 7 किशोरों को दिलाई आज़ादी




रामपुर जिलाधिकारी के निर्देशन में चिन्हित हॉटस्पॉट पर सहायक श्रमायुक्त राजकुमार के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन एवं एएचटीयू टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया।
बाल श्रम उन्मूलन अभियान ज्वालानगर, पंजाबनगर, बिसरी पटवई आदि स्थानों पर स्थित विभिन्न होटलों, ढाबा, रेस्टोरेंट, ऑटोमोबाइल्स एवं अन्य दुकानों पर कार्यरत 07 किशोर श्रमिकों को चिन्हांकित करते हुए संबंधित सेवायोजकों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की।
उक्त अभियान में अभिभावकों एवं व्यापारियों को दुकानो/प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक स्थानो पर बाल श्रम न कराने के लिए हिदायत दी गई साथ ही 1098 कि कार्यप्राणाली के बारे में जानकरी दी गई।
उक्त अभियान में देवेन्द्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, निजामुद्दीन, कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन, मनोज कुमार त्रिपाठी प्रभारी AHTU टीम नसीम, राहुल, अमित कुमार आरक्षी AHTU, व अन्य सदस्य की टीम मौजूद रहे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉