विकासखंड चमरौआ के ग्राम पंचायत मोमिनपुर अहमदाबाद में मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान जनहित से संबंधित विभिन्न समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया तथा मौके पर ही अनेक मामलों का निस्तारण कराया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनते हुए उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
चौपाल में ग्रामीणों से पेयजल व्यवस्था, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड एवं अंत्योदय राशन कार्ड से संबंधित जानकारी ली गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है।
0 टिप्पणियाँ