Rampur News: सदर तहसील सभागार में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं




जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 33 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का प्रभावी निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए। निस्तारित प्रकरणों की वास्तविक प्रगति की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन की समस्याएँ उच्च स्तर पर सुनी जाएँ और त्वरित न्याय मिले।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों पर निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ितों को त्वरित राहत एवं न्याय दिलाना पुलिस की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध व निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉