Rampur News: हाइवे पर अनियंत्रित कार आग के हवाले हुई, चार जिंदगियां बचीं

हाइवे पर चलती कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गयी। देखते ही देखते ही कार ने आग का विकराल रूप लिया। सूचना पर पहुंची पिआरवी व फायर बिग्रेड की टीम ने चार जिंदगियों को बचाया और आग पर काबू पाया।
मिलक कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित राधा रमन फ्यूल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गयी। पलटने के बाद कार में आग लग गयी। आग की लपटें देख राहगीरों ने घटना की सूचना 112 को दी। सूचना पर पीआरवी 5960 मौके पर तत्काल पहुंच गई। पिआरवी के पुलिसकर्मी तनुज, प्रदीप और चालक विनीत ने कार में आग की लपटें उठतीं देख फायर बिग्रेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर मेन लीडिंग रियाजुद्दीन के नेतृत्व में चालक अली हसन, फायर बिग्रेड कर्मी विपलव राणा, हरिसिंह, मोहम्मद राशिद, फिरोज अली ने आग पर काबू पाया वहीं पिआरवी के 5960 के पुलिस कर्मियों ने हाइवे को जाम मुक्त कराया। कार में सवार मुरादाबाद के मोहल्ला कोहना मुगलपुरा नई सड़क निवासी हमजा ने बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मुरादाबाद से बरेली स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने कार से जा रहे थे। इस दौरान धमोरा से कुछ दूरी निकलने के बाद उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और हाइवे किनारे खंती में पलट गयी। कार पलटते ही कार में सवार सभी की सांसें थम गई। किसी तरह कार के सीसे तोड़कर कार में सवार सभी चारों बाहर निकले। कार से बाहर निकलते के जैसे ही सड़क पर पहुंचे । देखते ही देखते कार में आग लग गयी और कार से आग की विकराल लपटें उठने लगीं। सूचना 112 पर दी गयी। उसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में सवार सभी चारों मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी मिलक के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है। बताया कि कार सीएनजी से  चलित है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉