गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत करींगा में ग्रामवासियों के साथ आयोजित वी०एच०एन०डी० सत्र एवं ग्राम्य चौपाल का आयोजन किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता एवं राजबाला से आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि पंजीकृत सभी बच्चों का वजन एवं लंबाई प्रति माह नियमित रूप से दर्ज की जा रही है।
उपस्थित ए०एन०एम० द्वारा अवगत कराया गया कि गुरूवाद को 03 गर्भवती महिलाओं तथा 09 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को सैम / मैम की जानकारी तथा निर्धारित समयावधि में सभी बच्चों का टीकाकरण कराने के महत्व के संबंध में जागरूक किया।
साथ ही ए०एन०एम० को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक वीएचएनडी सत्र एवं ग्राम्य चौपाल में आने वाले सभी ग्रामीणों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।
चौपाल के दौरान कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ के संबंध में भी जानकारी की गई। मौके पर उपस्थित मुन्नी देवी, अनोखे लाल, लाल सिंह, नेमचन्द्र, रामदास, गंगाराम, ओमप्रकाश, केदार सिंह, सतपाल, हरिओम, सोनू व प्रदीप द्वारा ने बताया कि उन्हें कई माह से किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यूरिया / खाद की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली गई। चौपाल में उपस्थित सोसायटी सदस्य के प्रताप सिंह, रामप्रकाश, वीरेन्द्र कुमार, शिशुपाल, मौ० अली, इस्लाम, मुन्ना लाल, अनोखे लाल एवं नरेश ने बताया गया कि उनकी सोसायटी परम लगती है, जहाँ खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें निजी दुकानों से खाद खरीदकर खेती करनी पड़ रही है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ