शनिवार को भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश जिला शाखा रामपुर के तत्वावधान में पनवड़िया स्थित तथागत बुद्ध विहार में पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ भारत सिंह जिला उपाध्यक्ष महासभा एवं संचालन महासभा के जिला महामंत्री शोभित आदित्य ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार कहा कि बाबा साहब का राष्ट्र के प्रति किया गया योगदान अविस्मरणीय है ,उन्होंने शोषित सर्वहारा समाज को संवैधानिक अधिकार दिलाकर समता, बंधुता और न्याय के प्रति प्रेरणा प्रदान की। वे महान अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने रुपए की समस्या पर शोध प्रबंध लिखकर एंग्लो और इंडियन अर्थव्यवस्था पर विश्लेषणात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया परिणामस्वरूप भारत में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का गठन बाबा साहेब की पहल पर हुआ।
विशिष्ट अतिथि राजकीय रजा पी जी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बाबा साहब का कथन मैं प्रथम भारतीय हूं ,मध्य में भारतीय हूं और अंत तक भी भारतीय हूं, यह उनकी राष्ट्रवादी सोच थी।मुझे अच्छा नहीं लगता है कि लोग कहते हैं कि मैं हिंदू हूं मुसलमान लेकिन हम सब भारतीय हैं ,ऐसा संदेश बाबा साहब अंबेडकर का है ,जो हमें एकता अखंडता और बंधुता में बांधे रखने का संदेश देता है।
भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय महामंत्री डॉ अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि आज बाबा साहब का नारी उत्थान के प्रति किए गए कार्य अद्वितीय थे, आज बाबा साहब के संविधान के ही कारण महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। बाबा साहब अद्वितीय महामानव थे, जिन्होंने जीवन भर मानवता के प्रति उपकार किया।
गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ,जिला , उपाध्यक्ष डॉ भारत सिंह , शोभित आदित्य, कपिल कुमार गौतम,कोषाध्यक्ष मुरारी लाल सागर ,, भूरा सिंह,लालजी, राजा राम अंबेडकर, अमर सिंह,एड.सत्यपाल सिंह बादल, पतराम सिंह,धर्मवीर गौतम, महावीर सिंह, रामौतार, डॉ जे पी अंबेडकर,सहित दर्जनों लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पंचशील ग्रहण एवं पंचशील ग्रहण कर बुद्ध वंदना के साथ किया गया। अंत में सब्बे सत्ता से कार्यक्रम का समापन किया गया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ