नाबालिग के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी के आरोप में दर्ज हुए मुकदमे के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नाबालिग के भाई ने थाना पटवाई में तहरीर देते हुए बताया कि नितिन पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना मीरगंज जनपद बरेली द्वारा उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को इस बारे मे बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध मे थाना पटवाई पुलिस में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया था।
पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शाहबाद के निर्देशन में थाना पटवाई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुरुवार को विवेचना के क्रम मे मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त नितिन पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना मीरगंज जनपद बरेली को मुखबिर की सूचना पर डोहरिया के बाजार ग्राम डोहरिया का मझरा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ