Rampur News: मिट्टी खनन पर सख्त हुआ प्रशासन, 40 किसानों के विरुद्ध कार्रवाई, 10 पर एफआईआर, हाइड्रा जब्त कर एक को भेजा जेल


रामपुर जिले में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने अपना चावुक चलना शुरू कर दिया है। शिकायतों के अंबार से परेशान जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन के अधिकारी एकाएक सक्रिय हो गए। जिले के खनन अधिकारी संगम कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि रामपुर जिले में अवैध उप खनिज / परिवहन/ ओवरलोडिंग के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान बुधवार को ग्राम समोदिया, तहसील स्वार, जनपद रामपुर में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार टीम सहित तत्काल मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान तहसील स्वार के ग्राम रूस्तमनगर छप्परा स्थित गाटा संख्या 109, 113 एवं 114 पर अवैध मिट्टी खनन स्पष्ट रूप से पाया गया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गाटा संख्याओं के मध्य से नदी भी प्रवाहित होती है, जिससे इस क्षेत्र में अवैध खनन पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील एवं हानिकारक है। संबंधित किसी भी खातेदार द्वारा सक्षम प्राधिकारी से खनन हेतु अनुमति नहीं ली गई थी।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन में प्रयुक्त एक हाइड्रानूमा मशीन को जब्त किया गया, जिसे संबंधित थाना स्वार में पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
(1) गाटा संख्या–109 में दर्ज सहखातेदार/संक्रमणीय भूमिधर—रामौतार, राम सिंह पुत्रगण खूबचन्द; झुन्नी सिंह व धर्म सिंह पुत्रगण दाताराम; श्रीमती मोहन देई पत्नी खूबचन्द; मनोज व अर्जुन पुत्रगण ओमप्रकाश; श्रीमती भगवान देई पत्नी ओमप्रकाश; रमेश पुत्र छेदालाल; झम्मन सिंह पुत्र पीताम्बर सिंह; मदन लाल, राकेश पुत्रगण नन्हें; श्रीमती भगवान देई पत्नी नन्हें; श्रीमती धर्मवती पत्नी चिरंजी लाल; लालमन पुत्र पूरन; राजाराम व तेजराम पुत्रगण मंगली; खलील अहमद पुत्र रहीशबख्श निवासी मधपुरा; तथा भूकन लाल, लक्ष्मी, शिव कुमार, चरन सिंह, महीपाल पुत्रगण आनन्दस्वरूप; श्रीमती राजवती पत्नी आनन्दस्वरूप निवासी भूवरा, नगर पंचायत मसवासी।
(2) गाटा संख्या–113
लाखन सिंह एवं लाल सिंह पुत्रगण चुन्ना—सहखातेदार के रूप में दर्ज हैं।
(3) गाटा संख्या–114
किशनलाल पुत्र सूखा; वीरपाल व जितेन्द्र पुत्रगण भगवानदास; श्रीमती कमला देवी पत्नी भगवानदास; जयदेव पुत्र शांति; चन्द्रप्रकाश व सोमपाल पुत्रगण शांति; श्रीमती हुलासो पत्नी शांति; चन्दा पुत्र पूरन; राकेश एवं शेर सिंह पुत्रगण पूरन; भूप सिंह, वृजकिशोर, प्रदीप कुमार, चन्द्रपाल पुत्रगण मौखी सिंह; मिथुन पुत्र भानु प्रताप; भानु प्रताप पुत्र भानु प्रताप; शिवम व नितिन पुत्रगण ओमप्रकाश; कु. प्रियंका पुत्री ओमप्रकाश (उम्र 12 वर्ष); कमला पत्नी ओमप्रकाश; श्रीमती नेमवती पत्नी बृजलाल; शिवतार, विक्की, अजय मौर्य, गौरव कुमार पुत्रगण बृजलाल; कु. शिवानी पुत्री बृजलाल—सभी के विरुद्ध अर्थदण्ड आरोपित किए जाने की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन में संलिप्तता व पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के अपराध में बुधवार को अशफाक, अफसर अली, सलीम, इकबाल, भूरा रईस, शकील तथा 10 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
कार्रवाई के क्रम में अशफाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही के अंतर्गत लगभग 40 से अधिक सहखातेदारों/व्यक्तियों पर अर्थदण्ड आरोपित किए जाने की कार्रवाई की गई है तथा 5 व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर व 01 अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध खनन पर तत्काल, प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉