लाइव वीडियो देखने के लिए यहाँ टच करें।
मिलक कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया भाट गांव में स्थित मढ़ी की मिलक कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया भाट गांव में स्थित मढ़ी की सवा सौ बीघा जमीन को लेकर विवाद गहरा गया। जमीन में खड़ी गेहू की फसल देखने गए ग्रामीणों और साधुओं में जमकर मारपीट हो गयी। साधुओं का आरोप है कि गांव निवासी धर्मपाल व नारायन दास ने उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया और तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के धर्मपाल व नारायन दास का आरोप है कि उन्होंने मढ़ी की जमीन ठेके पर ले रखी है जिसके बदले साधुओं को तय रकम दी जा चुकी है। जमीन में गेहू की फसल बोई थी। जिसे देखने दोनों खेत पर गए थे। इस दौरान साधुओं ने उनके साथ मारपीट की तथा धारदार हथियार से घायल कर दिया। दोनों पक्ष मिलक कोतवाली पहुंचे जहां दोनों पक्षों के चारों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा दिया। साधुओं के साथ मारपीट की खबर सुनकर हिन्दू संगठन के लोगों लगी तो उनका खून खौल उठा और एकत्रित होकर अस्पताल पहुंच गएसवा सौ बीघा जमीन को लेकर विवाद गहरा गया। जमीन में खड़ी गेहू की फसल देखने गए ग्रामीणों और साधुओं में जमकर मारपीट हो गयी। साधुओं का आरोप है कि गांव निवासी धर्मपाल व नारायन दास ने उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया और तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के धर्मपाल व नारायन दास का आरोप है कि उन्होंने मढ़ी की जमीन ठेके पर ले रखी है जिसके बदले साधुओं को तय रकम दी जा चुकी है। जमीन में गेहू की फसल बोई थी। जिसे देखने दोनों खेत पर गए थे। इस दौरान साधुओं ने उनके साथ मारपीट की तथा धारदार हथियार से घायल कर दिया। दोनों पक्ष मिलक कोतवाली पहुंचे जहां दोनों पक्षों के चारों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा दिया। साधुओं के साथ मारपीट की खबर सुनकर हिन्दू संगठन के लोगों लगी तो उनका खून खौल उठा और एकत्रित होकर अस्पताल पहुंच गए। जहां साधुओं के साथ मारपीट करने बाले नारायन दास व धर्मपाल को घेर लिया और अस्पताल परिसर में ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके बाद हिन्दू संगठनों के सभी आक्रोशित कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत के चलते साधुओं की पिटाई हुई है। आरोपियों को भी शरण देकर उनका मेडिकल कराया जा रहा है। दोनों आरोपियों को उनके सुपुर्द करने की मांग पर अड़ गए। और जमीन पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान आक्रोशितों ने कोतवाल पुष्कर सिंह को भी जमीन पर बैठा लिया। आक्रोशितों की इस मांग और हंगामे से पुलिस के हाथ पांव फूल गए।। इस बीच एसडीएम आनंद कुमार कन्नौजिया कोतवाली पहुंच गए जहां आक्रोशितों ने मढ़ी पर कब्जा करने बालों की शिकायत की झड़ी लगा दी तथा क्राइम इंस्पेक्टर के कारनामों की परतें उखेड़ दीं। आरोप लगाया कि क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह अपने आपको ठाकुर बताते हैं और कहते हैं कि सरकार हमारी है। पूरे कोतवाली क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। शाम को लोगों के साथ बैठकर जहाँ तहां शराब पीते हैं और क्राइम को बढ़ावा देते हैं। क्राइम इंस्पेक्टर की बजह से पूरे तहसील क्षेत्र में हाहाकार मची हुई है। उन्हें तत्काल कोतवाली से हटाया जाए। मढ़ी पर कब्जा करने बाले मुख्य आरोपी विवेक निवासी ग्राम मनकरी थाना मीरगंज जिला बरेली जिसने साधुओं के साथ मारपीट की है को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर तत्काल जेल भेजा जाए। इसके बाद सभी जमीन पर बैठ गए और हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। जैसे ही हनुमान चालीसा के दौरान विवेक के कोतवाली में पहुंचने की सूचना मिली तो आक्रोशितों की नजरें बेसब्री से विवेक को ढूढने लगीं। जैसे ही आक्रोशितों की नजर विवेक पर पड़ी तो हनुमान चालीसा छोड़ सभी विवेक की ओर दौड़ पड़े। जिसको जैसा मौका मिला उसने विवेक पर खूब हाथ साफ किया। पुलिस की हिरासत में देखते हुए आक्रोशितों ने विवेक के ऊपर कुर्सियों की बौछार कर दी। इस दौरान इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों को भी कुर्सियों को झेलना पड़ा। इस दौरान पुलिस के पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद क्राइम इंस्पेक्टर ने विवेक को आक्रोशितों से छुड़ाकर कोतवाली के अंदर ले जाकर छुपा दिया। आक्रोशित फिर भी पीछे नहीं हटे और बार बार विवेक को उन्हें सौपने की जिद्द पकड़ ली। इस दौरान पूरी कोतवाली में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन फानन में महिला परामर्श केंद्र का स्टाफ और सीओ ऑफिस का स्टाफ दौड़कर कोतवाली पहुंचा। उधर हंगामे की खबर उच्च अधिकारियों को दी गयी तथा वायरलैस पर तुरंत फोर्स भेजने की सूचना दी गई। एडिशनल एसपी के आने की खबर सुनते ही आक्रोशितों का गुस्सा कुछ देर के लिए थम सा गया।
लाइव वीडियो देखने के लिए यहाँ टच करें।
0 टिप्पणियाँ