Rampur News: मिलक में स्टाफ नर्स और चिकित्साधीक्षक से की मारपीट, पुलिस की पकड़ से दूर हुए दबंग

सरकारी अस्पताल में दबंगों ने चिकित्साधीक्षक व स्टाफ नर्स के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद सरकारी दस्तावेज फाड़े और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। स्टाफ नर्स का आरोप है कि दबंगों ने गाली गलौज के साथ उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित नर्स ने कोतवाली में दी तहरीर में लिखा है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक में स्थित महिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। शुक्रवार की रात 9 बजे मिलक क्षेत्र के गंगापुर शर्की गांव निवासी एक गर्भवती महिला को भर्ती कराने कुछ लोग आए थे। महिला को प्रसव के लिए भर्ती कर लिया गया था। महिला को प्रसव हेतु उपचार शुरू कर दिया गया था लेकिन महिला का सुबह तक प्रसव नहीं हो सका। शनिवार को सुबह 9 बजे महिला के परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और महिला की डिलीवरी न होने का कारण पूछा। तब उन्हें बताया गया कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं हो पा रही है इसलिए ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी की जाएगी। इतना सुनते ही उक्त लोग भड़क गए और उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी तथा टेबल पर रखे रजिस्टर फाड़ दिए। घटना की सूचना चिकित्साधीक्षक को दी गयी तो चिकित्साधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच गए। चिकित्साधीक्षक ने मारपीट की जानकारी चाही तो उक्त दबंगों ने चिकित्साधीक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में चिकित्साधीक्षक की उंगली से खून बहना शुरू हो गया। उक्त दबंग लोग जान से मारने की धमकी देकर महिला को लेकर फरार हो गए। मौके से एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। चिकित्साधीक्षक डॉ बासित अली ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने उनके व स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की है तथा स्टाफ नर्स को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया है। स्टाफ नर्स के द्वारा कोतवाली मिलक में तहरीर दी दी गयी है। वहीं तहरीर के बाद दबंग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। जिस कारण अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों में रोष व्यापत है। कोतवाल पुुुष्कर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉