Rampur News: बिलासपुर में किसानों ने बैठक कर अधिकारियों को चेताया, जिलाध्यक्ष वारसी बोलें-किसानों की आवाज दबाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

बिलासपुर में भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत शनिवार को मुहल्ला टांडा हुरमतनगर में आयोजित की गई जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को खाद की जरूरत है और किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसनो की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा।किसान अपना धान औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर है क्योंकि सरकारी तंत्र किसानों के प्रति जरा भी सक्रिय नहीं है। 

उन्होंने कहा किसानों को खुलेआम लुटवाया जा रहा है।सरकारी तंत्र अवैध वसूली रिश्वतखोरी में लगा हुआ है और किसानों को मिलने वाला बीज उधान विभाग के अधिकारियों ने जलाकर नष्ट कर मगर किसानों को नहीं दिया।अधिकारियों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है की सरकार द्वारा दिए गए बीच को किसानों को नहीं बाटा उसे जलाकर खत्म कर दिया सरकार किसानों के प्रति कई योजना चल रही है लेकिन विभाग के अधिकारी उन योजनाओं को हवा में उड़ा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। बिजली विभाग किसानों का शोषण कर रहा है,बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तथा बिल अधिक भेज कर सही करने के नाम पर निर्भर मांगी जाती है एवं चेक मीटर लगाकर उन्हें हटाने में रिश्वत ली जाती है पूरा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में निपटा हुआ है इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है इसीलिए किसान की हालत गंभीर होती जा रही है तथा गरीब होता जा रहा है और इसी कारण किसान का खेती से  मुंह भंग हो रहा है।अगर किसान ने खेती करना बंद कर दी तो देश का क्या होगा और यह अधिकारी नेता कहां से खाएंगे।इस मौके पर मलकीत सिंह, करीमुद्दीन,मतलब हसन,कदीर आलम,जाकिर अंसारी,अनीस अहमद,फ़ैज़ अहमद,विजयपाल, राजीव शुक्ला,सतनाम सिंह, लियाकत खान,बुददा भाई,राजू सारिक अली,शमशाद,लईक अहमद,मुश्ताक़ अहमद, मुख्तियार अहमद आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉