Rampur News: श्री गुरु अमरदास इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गयी पूर्व चेयरमैन की पुण्य तिथि

रविवार को नगर के श्री गुरु अमरदास इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद मिलक के पूर्व अध्यक्ष स्व. सरदार रवैल सिंह की पुण्यतिथि पर वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार ने शिरकत की और स्व. रवैल सिंह के जनसेवा व विकास कार्यों को याद किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा, सीओ मिलक राजवीर सिंह परिहार तथा थाना प्रभारी पुष्कर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सरदार रवैल सिंह के कार्यकाल को याद किया गया तथा उनकी अभूतपूर्व सेवा पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। अंत में स्व. सरदार रवैल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक सरदार देवेंद्र सिंह, प्रिंसिपल भारती पांडे के साथ-साथ चंद्रभान मित्तल, बसंत कुमार एडवोकेट, सरनाम सिंह ग्राम प्रधान , शिक्षिका अंशिका चौहान, सुमन लता शुक्ला, आभा अग्रवाल, चंद्र मिश्रा, जूही खान, रिंकू छावड़ा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉