पटवाई थाने से स्थानांतरित होकर मिलक कोतवाली का कार्यभार संभालने बाले नवागत कोतवाल का जनशक्ति दल के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मिलक कोतवाली में विगत 20 माह से तैनात रहे कोतवाल धनंजय सिंह की आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने मिलक कोतवाली से छुट्टी कर दी। विगत दो बर्षों में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक घरों में हुई चोरियों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। वहीं अभी चार माह पूर्व नगर क्षेत्र के तीन घरों में लाखों रुपयों की नगदी व सोने चांदी के आभूषणों की चोरी हुई थी। जिसमें जगन्नाथपुर के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र गंगवार का लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोरी हुआ था। उक्त चोरियों में भी पुलिस चोरों को ढूंढने में नाकाम रही। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने दो थानों के थानाध्यक्षों का बदलाव कर दिया। पटवाई के थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह को मिलक कोतवाली का प्रभार सौंप दिया तथा मिलक के कोतवाल धनंजय सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं निरीक्षक नरेश कुमार को पटवाई का थानाध्यक्ष बनाया गया है। मिलक कोतवाली का प्रभार ग्रहण करने के बाद कोतवाली स्टाफ द्वारा पुष्कर सिंह का स्वागत किया गया। शनिवार को जनशक्ति दल का पदाधिकारी मिलक कोतवाली पहुंचे और नवागत कोतवाल पुष्कर सिंह का फूल माला पहनाकर उनक्त भव्य स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ