Rampur News: चर्चित पसियापुरा गुरूद्वारा प्रकरण:सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची संगत ने मत्थे टेककर अरदास की

बिलासपुर में भारी फोर्स के हवाले चल रहे पसियापुरा गुरुद्वारे को श्रद्धालुओं के लिए आठवें रविवार को भी खोला गया।कड़ी सुरक्षा के बीच संगत ने मत्थे टेककर अरदास की, लेकिन लंगर और चढ़ावे पर रोक जारी रही।

तहसील क्षेत्र के पसियापुरा गांव स्थित चर्चित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के प्रबंधन को लेकर बीती 15 सितम्बर को दो पक्षों में बड़ी हिंसा हो गई थी।गुरुद्वारा परिसर में धारदार हथियार चलने के साथ-साथ फायरिंग भी हुई थी।इसके बाद यहां तत्कालीन डीएम व एसपी आए थे और भारी फोर्स तैनात हो गई थी। साथ ही प्रशासन द्वारा गुरुद्वारे को छावनी में तब्दील करते हुए तालाबंदी कर दी गई थी और आम जनता का प्रवेश बाधित कर दिया गया था।परंतु गुरुद्वारे में होने वाले साप्ताहिक समागम के दृष्टिगत प्रशासन ने आज लगातार आठवें रविवार को भी संगत के लिए विशेष व्यवस्था की थी।गुरुद्वारे पहुंचे श्रद्धालुओं ने मत्थे टेककर अरदास की।समागम की धार्मिक व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने वीर खालसा सेवा समिति के सेवादारों को लगाया हुआ है और विवाद से सम्बंधित दोनों पक्षों को दूर कर दिया गया है।गुरुद्वारे के अंदर चढ़ावे व लंगर पर भी रोक लगी हुई है।समागम के दौरान एसडीएम अरुण कुमार व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह समेत प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी, क्यूआरटी आदि के जवान भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहे।
        
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी पीयूष वर्मा,नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी,नायब तहसीलदार शाहबाद राजेश कुमार,नायब तहसीलदार स्वार लोकेश कुमार,नायब तहसीलदार सदर देवेश पाण्डेय,तहसीलदार शिव कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, थानाध्यक्ष खजुरिया पंकज पंत,मनोज कुमार,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : रेडीको खेतान लिमिटेड में प्रदूषण और लेबर उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश का आश्वासन 🏭⚖️