बिलासपुर में सीएचसी का औचक निरीक्षण करने के बाद सीएमओ ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई इस पर उन्होंने स्टाफ की पीठ थपथपाई।साथ ही टीकाकरण और आयुष्मान से संबंधित कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी(सीएमओ)डॉ.दीपा सिंह शनिवार को अचानक नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।इस दौरान उन्होंने चिकित्साधीक्षक डा अजीज हसन अंसारी के साथ इमरजेंसी,जनरल,औषधि, एक्स-रे,डिलीवरी आदि वार्डों का निरीक्षण किया साथ ही चिकित्सकों और कर्मचारियों के रजिस्टर आदि अभिलेखों की बारिकी से जांच पड़ताल भी की।वही उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद करने के बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचने से संबंधित फीडबैक लिया।इस पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर उन्होंने स्टाफ की पीठ थपथपाते हुए ऐसे ही व्यवस्थाओं को बेहतर रखने को कहा।इसके पश्चात उन्होंने चिकित्साधीक्षक के कक्ष में चिकित्सकों की समीक्षा बैठक लेने के बाद टीकाकरण और आयुष्मान अभियान के कार्य में तेजी लाने के बाद लक्ष्य को बढ़ाने के साथ ही उसे पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।वहीं सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है,उसके बावजूद भी चार-पांच सौ मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे इससे यही सिद्ध होता है कि योजनाओं का लाभ मरीजों को भरपूर मिल रहा है,वह अपने इस निरीक्षण से संतुष्ट हैं।इस मौकें पर डॉ मणिक अग्रवाल,डॉ.संजय सोलंकी,डॉ वी.के शर्मा,डॉ.ओमपाल,डॉ.तारिक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ