बिलासपुर में शनिवार की सुबह भारी संख्या में भाजपाई भाजपा जिला प्रभारी राजा वर्मा और जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के धावनी हसनपुर में एकत्र हुए इसके बाद सरदार पटेल की जयंती पर एकता पदयात्रा का मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने रवाना करते हुए वह स्वयं भी कार्यकर्ताओं के साथ इस यात्रा में शामिल हुए।इस दौरान यह यात्रा बिलासपुर रोड होती हुई पटेल चौक स्थित पटेल प्रतिमा पर पहुंची जहां कृषि मंत्री सहित भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया और यात्रा रामपुर रोड,मुख्य चौराहा होती हुई डाम कॉलोनी स्थित ब्रह्मदत्त सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जहां भाजपा पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया साथ ही कार्यक्रम का राष्ट्रगान के बाद समापन किया गया।इससे पूर्व यात्रा का स्कूली बच्चों सहित लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ