Rampur News: डीएम ने बूथ पर अचानक पहुंचकर किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का निरीक्षण

बिलासपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने हेतु कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को तहसील के बूथ संख्या-92 पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से गणना पत्र विवरण की प्रगति एवं मतदाताओं की संख्या एवं प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बीएलओ ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि सभी बीएलओ शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का विवरण सुनिश्चित करते हुए प्रपत्रों के संग्रहण का कार्य भी समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने बीएलओ ऐप से ऑनलाइन फीडिंग कर डिजिटाइजेशन भी किया।उन्होंने कहा कि निर्वाचक कार्यों से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अरुण कुमार भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉