बृहस्पतिवार की दोपहर हाईवे स्थित चीनी मिल में बड़ी संख्या में गन्ना किसान एकत्र हुए और शीतकालीन पेराई सत्र के उद्घाटन में शामिल हुए।कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने इस अवसर पर आयोजित हवन-पूजन में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आहूतियां दी। इसके पश्चात राज्यमंत्री ने फीता काटा और बटन दबाकर मिल की चेन में गन्ना डाला और पेराई सत्र प्रारंभ होने की घोषणा की।वही मिल में सबसे पहले डनलप से गन्ना लेकर आए किसान शाकिर अली को सम्मानित किया और उनके वाहन की पूजा की। उद्घाटन के बाद डीएम ने चीनी मिल प्रधान प्रबंधक आरके जैन से मिल सुचारू रूप से चलाने को लेकर समीक्षा की। उन्होंने किसानों से पेराई सत्र के दौरान मिल प्रबंध तंत्र को सहयोग करने का भी आह्वान किया। डीएम ने प्रधान प्रबंधक को निर्देशित किया कि पेराई सत्र सफल व उत्कृष्ट रूप से चलाया जाए साथ ही किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस मौकें पर उप जिलाधिकारी अरूण कुमार,जिला गन्ना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार,उप सभापति मोहन सिंह,संतोष सिंह सोखी,जस्सा सिंह,अरविंदर सिंह चीमा, गुरप्रीत सिंह,हरजीत सिंह, रमेश गौतम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ