बिलासपुर में भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत मुहल्ला टांडा हुरमतनगर में मंडल सचिव करीमुद्दीन के आवास पर शुक्रवार को आयोजित हुई।जिसमें खाद,धान क्रय केंद्रों एवं कुछ सरकारी दफ्तरों पर किसानों का शोषण और अपमान का मुद्दा उठाया।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा किसानों को खाद नहीं मिल रहा है तथा शोषण किया जा रहा है। वह सीधे-सीधे हमसे हमारे संगठन के लोगों से संपर्क करें। शोषण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ वहीं पर धरना होगा। उन्होंने कहा धान क्रय केंद्रों पर जो अधिकारी किसानों के धान की तौल नही कर रहा वह वही धरने पर बैठ जाएं।नहर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।नहरो की सफाई मानक अनुसार नहीं कराई जा रही,सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा।
आरोप लगाया कि सरकारी दफ्तरों में अवैध वसूली, रिश्वतखोरी खुलेआम की जा रही है।किसानों का बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं किया जा रहा है।तहसील में बैठे लेखपाल किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं जो की जिम्मेदार अधिकारियों की देखरेख में चल रहा है।शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती।पंचायत में संगठन के पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि आगामी 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस होने के कारण मासिक पंचायत अंबेडकर पार्क में 25 नम्बर को होगी।चेताया कि जो पदाधिकारी पंचायत में नहीं पहुंचेगा उसको पद मुक्त कर दिया जाएगा।जबकि दिसंबर के महीने में राष्ट्रीय कार्य करने की एक मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में लखनऊ में होगी।जिले के पदाधिकारी अपनी-अपनी सूची पदाधिकारी की बना लें।
तहसील ब्लाक नगर के अध्यक्ष पंचायत की अध्यक्षता साबिर ने की।और संचालन करीमुद्दीन ने किया इस मौके पर गुड्डू,शकील खां,रोशन लाल,श्याम मोहन पांडे,आरिफ अली,शाकिर अली, कदीर आलम,मोहम्मद अहमद, सतनाम सिंह,मलकीत सिंह, बलबीर सिंह,चुन्नी खां,शाहिद अली,फैजान अंसारी,लियाकत खां,मुस्तकीम,इलियास अहमद, इंतजार अली आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ