Rampur News: किसानों का शोषण-अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-वारसी, बिलासपुर में भाकियू भानु की पंचायत में किसानों ने भरी हुंकार

बिलासपुर में भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत सोमवार को ग्राम मिलक बिचौला स्थित मंडल कोषाध्यक्ष सैयद जमाल आरिफ मियां के फार्म हाउस पर आयोजित की गई।जिसमें किसानों ने फ्री बिजली घरेलू,गन्ना किसानों के लिए ₹500 कुंतल किसानों की कर्ज माफी,सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार व मनमानी आदि के मुद्दे उठाए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि किसानों का शोषण व अपमान किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।किसान मजदूर एक भी हो जाए अपना अधिकार मांगने से नहीं छीनने से मिलेगा।पंचायत में आगामी 24 नवंबर को अंबेडकर पार्क में भारी संख्या में इकट्ठे हो और जिले भर के पदाधिकारी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलें उच्च अधिकारियों तक नीचे जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं,उनकी आवाज पहुंचनी चाहिए जिन विभागों में भ्रष्टाचार है किसानो का अपमान हो रहा है,मनमानी हो रही है ऐसे विभाग और भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनाकर डीएम को दी जाएगी।उन्होंने कहा गन्ना किसानों का रेट ₹500 कुंतल होना चाहिए।धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान पूरे जिले में नहीं तोला जा रहा है तथा कमीशनखोरी ना की जाए। सीट प्लांट दड़े के गेहूं का बीज बनाया जा रहा है और खराब बीज को महंगे दामों पर किसानों को बेचा जा रहा है।सीड प्लांडो की गुणवत्ता की जांच की जाए अगर ऐसा नहीं होता है लखनऊ में जाकर प्रमुख सचिव से राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से शिकायत की जाएगी।

पंचायत की अध्यक्षता फरीद अली खांन जबकि संचालन संजीव ने किया। इस मौकें पर आरिफ अली गुड्डू, शाकिर अली,जमुना प्रसाद,मुराद खांन, इमरान खांन,शाने अली, नाजिम,फरजान अली,इलियास अहमद,मुबारक हसन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉