बृहस्पतिवार को नगर के मुहल्ला भट्टी टोला स्थित वार्ड नंबर दस के सभासद मोहसिन खांन के आवास पर बरेली के एस के हॉस्पिटल के सहयोग से निर्धन-असहाय लोगों के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर मुरसलीन,डॉक्टर रोमी,डॉक्टर साहिल व कश्मीर सिंह आदि की टीम ने सवेरे दस बजे से तीन बजे तक प्रारंभ किए गए शिविर में करीब अस्सी मरीजों का परीक्षण किया और दवाएं वितरण की।इसके अलावा आठ मोतियाबिंद के मरीजों को चिह्नित किया गया।जिनके ऑपरेशन निशुल्क के किए जाएगें।मौकें पर मिलें डॉक्टर मुरसलीन ने बताया कि शिविर में चिह्नित किए गए आठ मोतियाबिंद मरीजों का हॉस्पिटल एंबुलेंस से ले जाकर ऑपरेशन मुफ्त किए जाएगें।वहीं सभासद ने बताया उनके आवास पर निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया था,जिसमें मरीजों का परीक्षण करने के बाद दवाएं वितरण की गई, उन्होंने कहा आगे और भी निर्धन लोगों के लिए अन्य रोगों से संबंधित भी शिविर लगाए जाएंगे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ