Rampur News हाउस व वाटर टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी पर बिलासपुर में भड़का व्यापार मंडल, प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर नगरपालिका द्वारा जलकर और गृहकर की दरों में की गई बढ़ोत्तरी से गुस्साएं व्यापारियों ने तहसील भवन में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में दरों को नियमानुसार कम करने की मांग रखी गई।

बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगराध्यक्ष मोहम्मद अनस खां के नेतृत्व में एकत्र होने के बाद स्थानीय तहसील भवन पहुंचें इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने सबसे पहले नगरपालिका परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर जलकर और गृहकर की दरों को कम करने के नारे लगाए।

इस दौरान व्यापारियों के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।नगराध्यक्ष मोहम्मद अनस खां ने कहा कि जो लोग रेड़ी,पटरी व रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं,उनकी आय से अधिक का नोटिस नगरपालिका द्वारा जलकर और गृहकर का भेज दिया गया है,जो उनके कंधों पर एक बहुत बड़ा बोझ है।जबकि अधिकत्तर लोगों के घरों में नगरपालिका द्वारा बिछाई गई कोई पानी की पाइप लाइन नही पहुंच रही है और नाही उनके कनेक्शन है,उसके बावजूद भी उनसे लगातार जलकर की वसूली की जा रही है उनकी मांग है कि बढ़ी हुई दरों पर गंभीरतापूर्वक नियमनुसार तरीके से ध्यान देकर कम की जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

इस पर तहसीलदार ने सभी को आश्वासन देते हुए उनकी मांग को शासन तक पहुंचाने की बात कही।इस मौकें पर जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, तहसील प्रवक्ता माहिर खां,मोहम्मद याकूब खां,शैज़ी खां,अयान खां,मंसूर खां,तस्लीम ख़ान,शावेज़ खां,आशु खां,आलम हफीज,आतिफ खां आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉