मंगलवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन भानु-गुट कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में स्थानीय तहसील परिसर स्थित पार्क में एकत्र हुए और मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने पंचायत में पहले जनहित मुद्दों को लेकर चर्चा की।इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी अरूण कुमार के कार्यालय पहुंचें जहां प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष वारसी ने कहा कि नवीन मंडी में धान क्रय केंद्र प्रभारी किसानों का धान नही तौल रहे,और बारदाना नही होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ देते हैं,जबकि जिस जगह किसानों का धान तुलता है,उस जगह धान के भरे हुए कट्टों का स्टॉक लगा हुआ है।उनकी मांग है कि स्टॉल को तुरंत हटवाया जाए।इस दौरान ज्ञापन में उन्होंने कहा तहसील में किसानों का शोषण किया जा रहा है, लेखपालों की मनमानी पर रोक लगाई जाए।सरकारी मूल्य से कम रेटों पर किसानों का धान खरीदने वाले आढ़तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर किसान को सरकारी रेट के साथ दो सौ रूपए बोनस की प्रक्रिया उत्तरप्रदेश में भी शुरू की जाए।वहीं किसान को बिना शर्त उपलब्ध कराई जाए।माइनरों और नहरों को कब्जामुक्त कराई जाए। नगरपालिका पालिका द्वारा हाउस और वाटर टैक्स में की गई वृद्धि को कम कराने आदि की मांगें शामिल थी।
0 टिप्पणियाँ