बुधवार को मिलक नगर के अम्बेडकर पार्क में तमाम अम्बेडकर अनुयायी पहुंचे। जहां उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। गोष्ठी के दौरान बाबा साहेब व उनके द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर भाजपाइयों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 की सभासद सुनीता व उनके पति अम्बरीश कुमार ने बताया कि बुधवार को संविधान दिवस कार्यक्रम में सभी सभासद व पालिका अध्यक्ष को आमंत्रण दिया गया था। लेकिन कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत नहीं की। गोष्ठी के दौरान ओमकार बौद्ध, विशम्भर सिंह सागर, शिक्षक चुन्नी लाल सागर, परमानंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ