जनपद में मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन हेतु संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र 35-चमरौआ
बूथ संख्या-09, संविलियन विद्यालय मझरा अमीर खां- कहकशा
विधानसभा क्षेत्र 36-बिलासपुर
बूथ संख्या-191, प्राथमिक विद्यालय मालनखेड़ा-भगवती देवी
विधानसभा क्षेत्र 37-रामपुर
बूथ संख्या-366, उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी कुन्दन- धर्मपाल
बूथ संख्या-377, प्राथमिक विद्यालय मधुपुरी- मोतीराम का नाम भी SIR का उत्कृष्ट कार्य करने में शामिल हो गया। जिन्हें आज जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देेेेेकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है, और इसी कारण बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि “इन बीएलओ द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत, निष्ठा और समयबद्ध कार्यशैली न केवल सराहनीय है, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि एसआईआर अभियान की सफलता टीमवर्क, सतत अनुश्रवण तथा फील्ड स्तर पर सक्रियता का परिणाम है। उन्होंने सभी बीएलओ से अपेक्षा कि वे आगामी निर्वाचन कार्यों में भी इसी ऊर्जा, जिम्मेदारी और समर्पण के साथ जनपद का मान बढ़ाते रहें।
0 टिप्पणियाँ