Rampur News: तम्बाकू से होने बाली बीमारियों के बारे में किया जागरूक, टीशर्ट पाकर खुशी से झूमे रिक्शा चालक


रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भारत 3.0 के अंतर्गत जनपद सलाहकार डॉ शहजाद हसन खान द्वारा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा समस्त ई-रिक्शा चालकों एवं रिक्शा चालकों को विद्यालय में बुलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान द्वारा सभी को तंबाकू से होने वाली हानियों एवं बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया और उसके समुचित इलाज के बारे में भी बताया गया।
अपने जीवन में तंबाकू का सेवन न करने के लिए समस्त स्कूली वाहन चालकों, विद्यालय के अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों को शपथ दिलाई गई तथा ई-रिक्शा चालकों को तंबाकू मुक्ति दूत बनाते हुए तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 की टी- शर्ट वितरित की गई।
इसके उपरांत राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. जागृति मदन द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता रही।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू युवा अभियान भाग 3.0 की टी-शर्ट एनएसएस के छात्र-छात्राओं को वितरित की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : रेडीको खेतान लिमिटेड में प्रदूषण और लेबर उत्पीड़न का आरोप, जांच के आदेश का आश्वासन 🏭⚖️