बृहस्पतिवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के तमाम कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष ज्ञानपाल सिंह यादव व जिला महासचिव हरिशंकर यादव के नेतृत्व में नवीन मंडी में एकत्र हुए और प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी अरूण कुमार को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को सौंपा।आक्रोशित किसानों का कहना था कि आवारा छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशु आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बन रहे,जबकि राशन डीलरों द्वारा घटतौली की लगातार शिकायतें सामने आ रही।किसानों को खाद की किल्लत और नगर में अवैध हॉस्पिटलों द्वारा जान से खिलवाड़ की जा रही जिनकी जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।इस मौकें पर जाहिर हुसैन,ओमपाल,संजय यादव, बुद्धसेन,विपिन शर्मा,तुलाराम,तोफिक अहमद आदि मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ