Rampur News: रामपुर की घटना पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी को घेरा,भीम आर्मी का फूटा गुस्सा


रामपुर में मामूली बात पर सवर्णों द्वारा दलित इरिक्शा चालक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करने पर दलित संगठनों का गुस्सा फूट गया। भीम आर्मी के संजीव सागर ने मोदी और योगी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।बोले भाजपा सरकार में दलित निशाने पर है। खासकर यूपी में दलितों को गाजर मूली की तरह समझा जा रहा है। जहां तहां दलितों की प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं लेकिन मोदी योगी चुप बैठे हैं। दलितों के प्रति अधिकारियों का रूख भी किसी आतंक से कम नहीं है। एक तरफ दलितों को हिन्दू कहा जाता है वहीं सवर्ण हिन्दू ही दलितों की हत्याएं कर रहे हैं। पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बुधवार को शव के अंतिम संस्कार के दौरान भी भीम आर्मी के संगठनों सड़क जाम कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए योगी सरकार को जमकर घेरा तथा कहा योगी सरकार में जंगलराज कायम है। न्याय व्यवस्था बेहाल है। वहीं बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रामजी गौतम ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए  परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजा देने की योगी सरकार से मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर की घटना पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी को घेरा,भीम आर्मी का फूटा गुस्सा