यदि आप वाहन चलाने का अनुभव रखते है तो कैरम मोबिलिटी सोल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा न्इमत ठसंबा और न्इमत ळव में ड्राइवर की नौकरी हेतु मुम्बई में सख्त आवश्यकता है। जिसमें रहने की सुविधा, इंश्योरेंस, पी0एफ0, छुट्टियॉ एवं मुम्बई जाने के लिए फ्लाइट का टिकट की सुविधा भी उपलब्ध होगी, वेतन-22,000 इनसंेन्टिव 10,000 से 30,000 हजार रूपयें है। ड्राइवर हेतु शैक्षिक योग्यता-आठवीं, दसवीं एवं इण्टर होने के साथ-साथ कार चलाने का लाइट का लाइसेंस होना अनिवार्य है। प्रतिभागी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा, साक्षात्कार के समय अपना एक सी0वी0, पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की एक छाया प्रति साथ लेकर अवश्य आये।
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक-22.08.2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय पुरानी तहसील,रामपुर के प्रांगण में होगा।
रोजगार मेले में सम्मलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर बेरोजगार अभ्यर्थी का पंजीयन होना अनिवार्य है। सर्वप्रथम अपना एकाउन्ट बनायें उसके उपरान्त अपनी यूजर आई0डी0 ओर पासवर्ड डालकर अपना एकाउन्ट खोलेंगे और एक्टिव रोजगार में क्लिक करेंगे, जिसमें मुरादाबाद, मण्डल व जिला-रामपुर सलैक्ट करने के उपरान्त व्यू वैकेंसी पर क्लिक करके समस्त कम्पनियां प्रदर्शित होगीं। जिसमें किसी भी कम्पनी पर आवेदन कर सकते है।
रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है। यदि कोई भी कम्पनी अभ्यर्थियों से कॉल/एस0एम0एस0 के माध्यम से कोई फीस या धनराशि की मांग करती है तो किसी भी तरह का भुगतान न करें। इस हेतु यात्रा-भत्ता देय न होगा।
0 टिप्पणियाँ