Rampur News: कृपया हप्पू में पर्वत सिंह की जमीन कुर्क,10 बकायेदारों और उनके गारंटरों के गिरफ्तारी वारंट जारी


जमीन पर लोन लेने बालों की अब खैर नहीं। बकायदारों द्वारा बर्षों से लोन जमा न करने पर रामपुर के डीएम एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने सभी तहसीलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो बकायदार लंबे समय से अपना लोन जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी चल व अचल संपत्ति कुर्क कर नीलम कर दी जाए। कुर्क करने से पहले उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएं। यदि बकायदारों की चल व अचल संपत्ति से लोन की भरपाई नहीं हो पाती है तो उनके गारंटरों के भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएं तथा उनकी चल व अचल संपत्ति को कुर्क करके बकायेदार के लोन की भरपाई की जाए। जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तहसील मिलक प्रशासन द्वारा ग्राम कृपया हप्पू में बकायेदारों के विरुद्ध  वसूली अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम को देखकर बकायदारों में हड़कंप मचा गया। तहसील प्रशासन की टीम के द्वारा बैंक देय के बकायेदार रोजगार सेवक वीरेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप  812016 रुपये, गंगा देई पत्नी ज्ञान सिंह 790355 रूपये, सोमपाल पुत्र गुलाबी सिंह 524158 रूपये, कोटा डीलर शेर सिंह पुत्र लाखन सिंह 238000रुपये करतार सिंह पुत्र मंगली सिंह 1484138 रु, अतर सिंह पुत्र गोविंद सिंह 1070592 रु, प्रमोद पुत्र भगवान दास  1310794 रु कस्तूरी पुत्र रामचंद्र 1044582 रु, कुंवर पाल पुत्र मानसिंह 769149 रु एवं पर्वत सिंह पुत्र बेचेलाल 3158673 रु  बकायेदारों के विरुद्ध  गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। तहसील प्रशासन द्वारा बकायेदारों को चेतावनी दी गई कि यदि बकायेदारों के द्वारा तत्काल बकाया धनराशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित बकायेदार एवं उसके गारंटर दोनों के विरुद्ध उनकी चल अचल संपत्ति की कुर्की एवं नीलामी, उनके बैंक खाता एवं लाकर की कुर्की तथा  गिरफ्तारी की भी कार्यवाही  की जाएगी। प्रशासन की टीम के द्वारा बकायेदार पर्वत सिंह पुत्र बेचेलाल की ग्राम कृपया हप्पू स्थित भूमि गाटा संख्या 362 /1,375,376,458,548 व 588 में से व्यतिक्रमी के अंश की भूमि को कुर्क करके  लालझंडिया  भी लगवाई गई। उक्त भूमि को नीलाम करने की कार्रवाई की जा रही है। तहसील प्रशासन के द्वारा अवगत कराया गया कि बकायेदारों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां आगे भी की जाएगी। तहसील प्रशासन की टीम में नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी, क्षेत्रीय अमीन सरफराज अहमद, अमरीश, त्रिवेणी सिंह, चाचक देव आदि एवं प्रथमा बैंक मिलक एवं प्रथमा बैंक परम की टीम भी उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कृपया हप्पू में पर्वत सिंह की जमीन कुर्क,10 बकायेदारों और उनके गारंटरों के गिरफ्तारी वारंट जारी