रामपुर में पति पत्नी के विवाद में पति ने ससुर को गोली मारकर मौत की गहरी नींद में सुला दिया। इस आत्मघाती हमले में पत्नी की बुआ और माँ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था मे पत्नी व मासूम बेटी को पुलिस चौकी में बैठाकर रखा है। मिलक के सरकारी अस्पताल पहुंचे घायलों में डॉक्टर ने ससुर को मृत घोषित कर दिया तथा दो को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव की है। बडा गांव निवासी नदीम पुत्र सितार अहमद की शादी पांच साल पूर्व जिला मुरादाबाद के थाना मुदापाण्डे क्षेत्र के ग्राम सिरस खेड़ा गांव निवासी अफसर की पुत्री अरमाना से हुई थी। एक बर्ष बाद अरमाना ने एक पुत्री को जन्म दिया। उसके बाद पति पत्नी में घरेलू विवाद शुरू हो गया। मामला न्यायालय पहुंच गया। बुधवार को अरमाना के पिता अफसर व माँ शन्नो अपने नंदोई इस्लाम व ननद अख़्तरी व दो अन्य लोगों के साथ दामाद के साथ पंचायत करने बड़ा गांव आये थे। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में बात बिगड़ती चली गयी। गुस्साए नदीम ने तमंचा निकाल लिया तथा ससुराल पक्ष पर चार फायर कर दिए। फायरिंग में एक गोली ससुर अफसर की पीठ में लग गयी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ससुर की मौत से दिल नहीं भरा तो नदीम ने ससुर को फाफड़े से काट डाला। इसके अलावा सास व सास शन्नो के साथ आये नंदोई इस्लाम व ननद अख़्तरी पर भी जान लेवा हमला बोल दिया। हमले में अख़्तरी व शन्नो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक अफसर व घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल ले आयी। जहां डॉक्टर ने अफसर को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल अख़्तरी व शन्नो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने अफसर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इधर पुलिस ने आरोपी दामाद नदीम को मौके से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया तथा घायल अरमाना व उसकी मासूम पुत्री को बड़ा गांव चौकी ले गयी।
नदीम दिल्ली में करता है हेयर कटिंग का काम
अफसर व शन्नो ने सोचा था कि दामाद नदीम दिल्ली में रहकर हेयर कटिंग का काम करता है तथा अच्छे रुपये कमाता है। बेटी नदीम के घर मे बहुत सुखी रहेगी। उन्हें क्या मालूम था कि दामाद ही उनकी मौत का कारण बनेगा। शादी के बाद पूर्व की भांति नदीम काम करने दिल्ली चला गया तथा अरमाना को गांव में ही छोड़ गया। एक साल बाद पुत्री होने बाद दोनों पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया। दोनो पक्षों ने दोनों को बहुत समझाया लेकिन बात नहीं बनी। दोनों पति पत्नी एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे। मामला न्यायालय पहुंच गया। बुधवार को एक बार फिर दामाद को समझाने पंचायत लेकर आये अरमाना के परिजनों का नदीम के साथ बेकाबू झगड़ा हो गया जिसमें अफसर को अपनी जान गंवानी पड़ी।
0 टिप्पणियाँ