विजय कुमार आजाद के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन की मंडल यूनिट ने दिया बहुजन समाज पार्टी को समर्थन! डॉ. रणविजय सिंह एडवोकेट(मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल), बसपा जिला अध्यक्ष मुरादाबाद निर्मल सिंह सागर एडवोकेट एवं जिला महासचिव चंद्रपाल सैनी ने सभी को बसपा की सदस्यता दिलाई सभी ने संकल्प लिया हम अजीबन बहुजन समाज पार्टी के साथ काम करेंगे जिनमें मुख्य रूप से दीपू कुमार आजाद मंडल अध्यक्ष, जयप्रकाश सागर जिला अध्यक्ष मुरादाबाद, अंकित कुमार आजाद जिला प्रभारी, विजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, पिंटू सिंह जिला मंत्री, रोहित जिला महामंत्री, सचिन कुमार जिला अध्यक्ष अमरोहा, जगदीश जिला कोऑर्डिनेटर रामपुर, संजय कश्यप जिला प्रचारक, सचिन कुमार जिला अध्यक्ष संभल, सुनील कुमार जिला प्रचारक, राहुल कुमार जिला संयोजक बुधवार को जनपद मुरादाबाद की मुरादाबाद देहात विधानसभा 27के सेक्टर नंबर 12 सिरसवा गोड़ की बूथ कॉमेटीयों का गठन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रणविजय सिंह एडवोकेट मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल के द्वारा चारों बूथों की समीक्षा की तथा उन्होंने बताया की आने वाला समय 85%बहुजन समाज के लोगों का होगा बहुजन समाज पार्टी की मुखिया परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती उत्तर प्रदेश की पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगी उत्तर प्रदेश के दलित पिछड़े मुस्लिम एवं सर्व समाज के लोगों ने यह ठान लिया है कि 2027 में बसपा की सरकार बनानी है जिसमें विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार टिंकू मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल एवं मुख्य वक्ता निर्मल सिंह सागर एडवोकेट जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद एवं चंद्रपाल सिंह सैनी जिला महासचिव मुरादाबाद ने भी बसपा की पूर्व में चार बार रही सरकार की नीतियों को जनता के बीच रखा। मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उमेश कुमार एवं संचालन विधानसभा प्रभारी रविंद्र कुमार ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से स्वराज सिंह पूर्व जिला प्रभारी, पूर्व प्रधान खुर्शीद, रईस प्रधान वाजिदपुर, नईम प्रधान पूरनपुर चकरपुर, ईस्तकार चौधरी, अशरफ हाजी, जमील, हाजी गुफरान,वीर सिंह, नौबत सिंह, सतपाल सिंह, मुरली सिंह, शेर सिंह, छतर सिंह, और सेक्टर अध्यक्ष धारा सिंह आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ