Rampur News: मिलक में बकायेदार की जमीन कुर्क, टीम ने 25 हजार बसूले

मंगलवार को उप जिलाधिकारी  मिलक के निर्देशन में वसूली अभियान चलाया गया। केनरा बैंक क्रमचा के बाकीदार दलजीत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह निवासी ग्राम रहपुरा द्वारा 1131030.00 रू० जमा न करने के कारण कृषि भुमि कुर्क करके मौके पर झंण्डी लगायी गयी। प्रथमा बैंक के बाकीदार तुलाराम पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम रहपुरा द्वारा 552687. 00रू० जमा न करने के कारण गिरफतार करने का प्रयास किया गया जिस पर बाकीदार मौके से फरार हो गया। स्टाम्प देय के बाकीदार विनोद गुप्ता निवासी असदुल्लापुर से 25000.00रू0 की वसूली की गयी। वसूली टीम को देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। नयाब तहसीलदार अंकित अवस्थी ने बताया कि  बैंक देय के बकायेदार दलजीत सिंह पुत्र गुरु वचन सिंह की भूमि गाटा संख्या 473,475 व 481 में उनके हिस्से की भूमि को कुर्क कर झंडिया लगवा दी गईं।अब उक्त भूमि को नीलाम करने की कार्यवाही की जाएगी इसके अतिरिक्त ग्राम रहपुरा में लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी करवाकर बकायेदारों को बकाया धनराशि तत्काल जमा न करने की स्थिति में विधिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। उक्त कार्यवाही में राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी, क्षेत्रीय अमीन  इक़रार अहमद, त्रिवेणी सिंह लेखपाल अभिषेक कुमार शर्मा एवं केनरा बैंक क्रमचा के प्रबंधक जयदेव सिंह एवं फील्ड ऑफिसर शशांक मिश्रा,अम्बरीश कुमार आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: मिलक में बकायेदार की जमीन कुर्क, टीम ने 25 हजार बसूले