Rampur News: हिन्द वेलफेयर ट्रस्ट ने एक और सिलाई-कढ़ाई केंद्र खोला, नवयुवतियाँ बन रहीं शसक्त


रामपुर में हिंद वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा शुक्रवार को फिर से एक और हिंद सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान उस्ताद खिदमतगार रहे।महिलाओं व नवयुवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इरफान उस्ताद व शाहबाज खान की हिंद वेलफेयर सोसाइटी की कोशिशें लगातार जारी है, इसी कोशिश में शुक्रवार एक और हिंद सिलाई कड़ाई सेंटर का उद्घाटन इरफान उस्ताद के द्वारा मोहल्ला तीतर वाली पाखड़ निकट जुमेरात बाजार पर आमिर खान मास्टर के ऑफिस में किया गया! जिसमें तमाम महिलाओं वह नवयुवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीते सोमवार को भी हिंद वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक हिंद सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया था।इस मौके पर शाहबाज खान अध्यक्ष हिंद वेलफेयर सोसाइटी, सादाद खान, आमिर खान, मेहनाज खान, सुमैया इनायत, व गुलशन बी मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने निकाला कैंडल मार्च, मनीषा को दी श्रद्धाजंलि