रामपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन के पदाधिकारियों ने हरियाणा प्रदेश की दलित टीचर मनीषा को न्याय दिलाने के लिए बिलासपुर में केमरी चौराहा, पटेल चौक से डॉ अंबेडकर पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान लोगों ने बहन हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं, बहन टीचर मनीषा को न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए। देश की राष्ट्रपति व हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। कहा कि पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। शासन प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए लेकिन शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा।नेताओं और पुलिस अधिकारियों अपनी आंखें मूंद रखी हैं जिस कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। किसी भी परिस्थिति में परिवार को डराया व धमकाया ना जाए अन्यथा बहुजन समाज बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा।कैंडल मार्च में प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल, मंडल प्रभारी राजेश खन्ना, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, अशोक बाबू, विपिन कुमार,, अनमोल सागर, बॉबी, बादल, अंकित, राहुल ,विनोद, प्रमोद, अरविंद गौतम ,निखिल गौतम ,अंकित गौतम ,सोनू सागर, बिजेंद्र पाल सागर, रंजीत सागर, रजत, शिव, रोहित, अमित, आकाश, विनोद कुमार, अमित कुमार आदि थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ