रामपुर जिले के सैदनगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर कला में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप के द्वितीय दिवस पर ध्वज शिष्टाचार से शुरुआत की गई।प्रशिक्षक गुरप्रीत सिंह के द्वारा ध्वज शिष्टाचार के अंतर्गत बच्चों को हॉर्स शू के आकार में खड़ा कर ध्वज बांधना, ध्वज दल द्वारा ध्वजारोहण एवं प्रार्थना एवं झंडा गीत कराया गया ।इसके पश्चात प्रशिक्षिका कुशल राणा के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत बच्चों को पट्टी बांधना एवं स्ट्रेचर बनाना सिखाया गया।प्रशिक्षिका ज्योति खुराना द्वारा गतिविधि के माध्यम से देशसेवा भाव व प्रकृति प्रेम के बारे में जागरूक किया गया।ब्लॉक के स्काउट मास्टर राम बहादुर गौतम द्वारा बच्चों को अनुशासित रहने एवं स्काउट गाइड के नियमों का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। दूसरे दिवस के द्वितीय सत्र में गुरप्रीत सिंह, कुशल राणा एवं ज्योति खुराना के द्वारा बच्चों को पायनियरिंग के अंतर्गत गांठे एवं बंधनों को बांधना एवं टेंट पीचिंग करते समय गाठ बंधन के महत्व को समझाया गया।जिला गाइड कैप्टन निदा खूशनूद के द्वारा बच्चों को अंतिम दिवस पर टेंट पिचिंग हेतु सामान की सूची एवं दिशा निर्देश दिए गए।अंत में राष्ट्रगान कराकर समापन किया गया।इस अवसर पर जिला गाइड कैप्टन निदा खुशनूद,प्रधानाध्यापिका सुनीता भारती, ब्लॉक स्काउट मास्टर राम बहादुर गौतम, प्रशिक्षक गुरप्रीत सिंह, कुशल राणा, ज्योति खुराना, रेखा रानी,रेनू बाला आदि उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ