Rampur News: हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में सीओ ने बच्चों को पढ़ाया साइबर क्राइम का पाठ


 बुधवार को नगर के हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में साइबर क्राइम से संबंधित पाठशाला का आयोजन किया गया।
सीओ मिलक राजवीर सिंह ने बच्चों को बताया कि आजकल, साइबर अपराध एक  गंभीर समस्या बन गया है। जैसे- जैसे हम तकनीक पर अधिक निर्भर होते जा रहे हैं, वैसे- वैसे साइबर अपराधों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यह न केवल व्यक्तियों के लिए, बल्कि व्यवसायों और सरकारों के लिए भी खतरा है। साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो कंप्यूटर, कंप्यूटर नेटवर्क या नेटवर्क उपकरणों का उपयोग करके किया जाता है। इस क्राइम की एक विस्तृत श्रृंखला है, जैसे कि डेटा चोरी, फ़िशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबरबुलिंग इत्यादि। हमारा सामाजिक व्यवहार ऐसा होना चाहिए जोकि एक आवाज पर आप सभी एक साथ एकत्रित होने को मजबूर करे।
आजकल बैंक एकाउंट क्राइम, यूपीआई क्राइम जो पैसों के लेनदेन के लिए होता है, के बहुत ज्यादा क्राइम हो रहा है जिससे बचकर रहना चाहिए।बैंक के लेन देन में हमेशा सतर्कता बरतनी चाहिए।
आज का नया दौर एआई का है जो क्राइम करने वालों के लिए औषधि का काम कर रहा। सीओ ने विद्यार्थियों को जीवंत उदाहरणों द्वारा साइबर क्राइम से अवगत कराया ओर कहा कि कभी भी सर्विस प्रोवाइडर का नंबर गूगल से न लें इससे साइबर क्राइम होने का खतरा अधिक रहता है। आपके सगे संबंधी का फोटो देख कर भी बैंक अकाउंट में आपके साथ फ्राड हो  सकता है। इस तरह के सभी क्राइम आलसी और और लालच में लिप्त लोगों के साथ अधिक होते हैं। आप लोग अपने सगे संबंधियों से संपर्क में रहिए। 
उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि जब तक आप पढ़ाई करें तब तक आपका कोई  कोई इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और ईमेल आदि अकाउंट्स नहीं होने चाहिए। यदि जरूरत पड़ती है तो अपने माता-पिता के अकाउंट का ही उपयोग करें। इससे आप सुरक्षित भी रहेंगे और जीवन में सफलता प्राप्त करने के नजदीक भी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार पांडे, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे, कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा और कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : निगम कुमार लोधी ने जीता गोल्ड मेडल, खेलो इंडिया के खिलाड़ी ने 200 मीटर दौड़ में रचा इतिहास 🥇🏃‍♂️🏆