युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने गांधी समाधि से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली गांधी समाधि से स्टार चौराहा, कचहरी रोड, अम्बेडकर पार्क होती हुई विकास भवन में आकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी नन्दन सिंह ने रैली की समाप्ति पर जवानों को सम्बोधित करते हुए तिरंगा यात्रा रैली के उददेश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में पीआरडी जवानों ने प्रतिभाग किया और इसके संचालन में वरिष्ठ सहायक अजमल जमाल खाँ, सुनील कुमार, वेदराम, अनिल आदि ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ