गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सेवायोजन कार्यलय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार देने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा पुरानी तहसील में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कैरम मोबिलिटी सोल्यूशन प्रा०लि० कम्पनी के एचआर द्वारा उबर ब्लैक और उबर गो में ड्राइवर की मुम्बई के लिए भर्ती की गयी।जिसमें बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग लिया। उन्होंने बताया कि कम्पनियों के एचआर द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्री-कैरियर काउन्सिलिंग की तथा उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने अन्दर स्किल पैदा करना चाहिए और अपनी रूचि के अनुसार कम्पनी में प्रतिभाग करना चाहिए।जीवन में जब भी अवसर प्राप्त हो उसका लाभ तत्काल लेना चाहिए। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया कि जीवकोपार्जन हेतु आवश्यक है कि वह अपनी रूचि के अनुरूप रोजगार का चयन करें। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 03 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमें पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० रामपुर द्वारा वेलनेस एडवाइजर पद हेतु 21, मैगा ऑन रिस्क मैनेजमेंट सर्विस प्रा०लि० में सेल्स मार्केटिंग पद हेतु 16 एवं कैरूम मोबिलिटी सोल्यूशन प्रा०लि० द्वारा ड्राईवर पद हेतु 34 अभ्यिर्थियों का नौकरी हेतु चयन किया।उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 146 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से साक्षात्कार उपरान्त 71 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ