गुरुवार को *काँवड मेला 2025* की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद ऊधम सिंह नगर के आई0जी0एल0 प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर में कावंड यात्रा को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु *उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड अन्तर्राज्यीय समन्यव गोष्ठी* आयोजित की गई । गोष्ठी के दौरान कानून व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था एवं सांप्रदायिक दृष्टिकोण, पूर्व में घटित घटना, कावंड यात्रा के मार्ग और यातायात प्रबंधन, डाक कावंड मार्ग व पड़ोसी जनपदो से संचार सम्पर्क समन्वय, सोशल मीडिया पर निगरानी, सूचनाओं के आदान- प्रदान आदि को लेकर वार्ता की गयी ।
गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद मुनिराज, आयुक्त कुमाऊ दीपक रावत, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र, एडीएम (प्रशासन) रामपुर व अन्य प्रशासनिक एव पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ