गुरुवार को नगर पालिका परिषद सभागार में नगर पालिका परिषद मिलक की अध्यक्ष दीक्षा गंगवार एवं समाजसेवी व भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में नगर के सभी मंदिरों के पुजारी एवं कथावाचक, जागरण पार्टी के संस्थापक एवं भजन गायक कलाकारों का शाल उड़ाकर एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ममता अत्रि, विजय राजपूत, बसंत कुमार एडवोकेट, पार्षद अमरीश बाबू, शांति स्वरूप गंगवार, पार्षद भूकन लाल राठौर, चंद्रभान मित्तल, प्रताप सक्सेना, राजू शर्मा बैरागी, वंशिका बैरागी, संजीव सक्सेना,अवधेश सक्सेना पुजारी राजकमल शर्मा, राज शर्मा, अरविंद गिरी, शिव शरण लाल शर्मा, सीताराम शर्मा, शिवहरि गुप्ता, बाबूराम गुप्ता, शमी सक्सेना, मनोहर लाल सागर तथा पुजारी व गायक उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ