रामपुर शाहबाद जयतौली रोड स्थित चन्द्रखरताल महाँराज मन्दिर मे पूजा अर्चना मेला समापन के बाद चन्द्रवशी भुर्जी उत्थान सिमिति की ओर से मीडिया के लोगो को सम्मानित किया गया।
शाहबाद चन्द्रखरताल महाँराज मन्दिर पर वार्षिक चन्द्रवशी भुर्जी उत्थान सिमिति द्वारा तीन दिवसिऐ सम्मेलन मे मेला,भण्डारा,पूजा अर्चना पूरे भारत से आये भुर्जी समाज ने मत्था टेका प्रर्शाद चढ़ाया।मेघावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया।मन्दिर पर बुलन्दशहर मयाना के राजकुमार भी पधारे थे।
0 टिप्पणियाँ