Rampur News,शाहबाद चन्द्रखरताल मन्दिर का 3 दिवसिये सम्मेलन के समापन पर पत्रकारो को किया सम्मानित

रामपुर शाहबाद जयतौली रोड स्थित चन्द्रखरताल महाँराज मन्दिर मे पूजा अर्चना मेला समापन के बाद चन्द्रवशी भुर्जी उत्थान सिमिति की ओर से मीडिया के लोगो को सम्मानित किया गया।
शाहबाद चन्द्रखरताल महाँराज मन्दिर पर वार्षिक चन्द्रवशी भुर्जी उत्थान सिमिति द्वारा तीन दिवसिऐ सम्मेलन मे मेला,भण्डारा,पूजा अर्चना पूरे भारत से आये भुर्जी समाज ने मत्था टेका प्रर्शाद चढ़ाया।मेघावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया।मन्दिर पर बुलन्दशहर मयाना के राजकुमार भी पधारे थे।
समापन के बाद पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर लक्ष्मी चन्दवंशी,सतीश चन्द्रवशी,वेदप्रकाश चन्द्रवशी राजू,आकाश,रतन लाल,विनोद व राजा चन्द्रवशी,बोबी,बाबू, अमित चन्द्रवशी अन्नू चन्द्रवशी,रामलाल,जीतेन्दबनवारी लाल,अनुज चन्द्रवशी,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चोरी की घटनाओं में मिलक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन चोर चोरी किये आभूषणों के साथ गिरफ्तार