Rampur News: रामपुर में जुआ शिखर पर पहुंचा, भुखमरी की चपेट में आये सटोरियों के परिवार

रामपुर जिले का कोना कोना इस समय जुए की चपेट में है। दूर दूर से जिले से पहुंच रहे जुए के खिलाड़ी रामपुर निवासी सटोरियों पर हावी हैं। हालात यह हैं कि रामपुर के सटोरियों के परिवार और बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जिले में चल रहे सटोरी कारोबार से स्थानीय दबंग लोग मालामाल हो रहे हैं तो वहीं रामपुर पुलिस ने इस गौरखधंधे पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 6 माह से जिले में जुए के कारोबार ने बहुत तेजी पकड़ी है। जिले का कोई ऐसा थाना क्षेत्र नहीं जहाँ उसकी नाक के नीचे खुलेआम सट्टा नहीं चल रहा हो। कुछ थाना क्षेत्रों के तो गांव-गांव में जुआ हो रहा है। दोपहर ढलते ही जुआ कारोबारियों का यह धंधा शुरू हो जाता है। जुए के सरगना कोई और नहीं स्थानीय क्षेत्र के जिम्मेदार और रसूखदार लोग हैं जो खुलेआम जुए की लत में समाए लोगों को शर्तों के अनुसार स्वयं व्याज पर रुपये उधार देते हैं और निर्धारित समय में व्याज सहित बापस लेते हैं। बापस न नहीं देने पर सटोरियों की जमीने या अन्य सामान कब्जे ले लेते हैं। सट्टे में सब कुछ हारने बाले सटोरियों के परिवार आज कल भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जिले में इस कारोबार की पिछले एक माह से जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि रामपुर जिले में प्रतिदिन करीब एक करोड़ का रुपये का जुआ होता है। जिसमें ज्यादातर रामपुर जिला निवासी ज्वारी प्रतिदिन हार का सामना कर रहे हैं। हमने कुछ सटोरियों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय रामपुर जिले में जुए के हालात बहुत खराब हैं। पिछले एक महीने से हारते हारते उनकी हालत पतली हो गयी है। वर्तमान में हालात यह हैं कि उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। एक पुलिस अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि जुआ एक आम खेल है। जिस पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल है। जुआरियों को पकड़ना जान जोखिम में डालना है। क्योंकि ज्वारी हमेशा नशा करके खेल में बैठता है यदि इस स्थिति में उन्हें छेड़ दिया जाए तो वे पुलिस पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। थाना टांडा, अज़ीम नगर का लालपुर, भोट थाना क्षेत्र का मनकरा और मिलक कोतवाली क्षेत्र के भैंसोडी शरीफ, लोहा, सैंडोली, खाता नगरिया, सहित रामपुर जिले के तमाम गांव इन दिनों जूआ के नाम से खास चर्चा में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का विंटर कार्निवाल 2025 बना जश्न का महाकुंभ ❄️🎉