सिक्ख धर्म का उदय करने बाले श्रीगुरुनानक देव महाराज की 556 वीं जयंती मिलक में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर नगर में प्रकाश पर्व के रूप में कीर्तन निकाला गया जो नगर के साप्ताहिक बाजार श्री सिंह सभा गुरुद्वारा आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ नगर के हाइवे स्थित नवदिया चौराहे पर पहुंचा। जहां से गुरुद्वारा से रेलवे स्टेशन मार्ग, पटवाई मार्ग होते हुए गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ। हाइवे पर जगह जगह नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में सबसे आगे चल रहे कुछ लोगों ने अपना करतब दिखाया उसके बाद बालिकाओं ने अपनी अनूठी प्रतिभा को दिखाया। बैंड बाजे के साथ निकल रहे जुलूस में गुरु ग्रंथ साहिब की पालिकि को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां से लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। कीर्तन में चल रहे पंच प्यारों को जगह जगह सम्मानित किया गया गया तथा उनका भव्य स्वागत किया गया। महिला जत्थे ने सबद कीर्तन गाये तो वहीं सिक्ख समाज के लोगों ने पालिकी के स्वागत में पथ की सफाई की तथा पथ को फूलों से सजाया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ